आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सपा में टिकटों का वितरण शुरू हो गया. मधुमिता हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र अमनमणि को नौतनवा से टिकट दिया गया है. अमनमणि पत्नी की हत्या के मामले में सीबीआई जांच के घेरे में हैं. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज पार्टी के 21 विधानसभा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. अमनमणि को टिकट दिया चौंकाने वाला निर्णय है क्योंकि अखिलेश यादव स्वच्छ छवि पर जोर दे रहे हैं.
अमनमणि त्रिपाठी के साथ-साथ एनआरएचएम घोटाले में आरोपी मुकेश श्रीवास्तव को भी बहराइच के पयागपुर से टिकट दिया गया है. वहीं सरधना से अखिलेश के करीबी उम्मीदवार अतुल प्रधान की जगह पर मैनपाल सिंह उर्फ पिंटू राणा को नया प्रत्याशी बनाया है. सपा के प्रांतीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव द्वारा यहां जारी की गयी सूची के मुताबिक, कांग्रेस के बागी विधायक मुकेश श्रीवास्तव को बहराइच जिले की पयागपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, अमनमणि को महराजगंज जिले की नौतनवा सीट से टिकट दिया गया है.
कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकाण्ड मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि पिछले साल अपनी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद अपनी ससुराल के लोगों द्वारा लगाये गये हत्या के आरोपों के घेरे में आये थे. उन्हें एक व्यापारी को धमकी देने के आरोप में लखनऊ में गिरफ्तार भी किया गया था.
आज घोषित सूची के मुताबिक, सुभाष राय को अम्बेडकरनगर जिले की जलालपुर सीट से, मोहम्मद इरशाद को सहारनपुर की नकुड सीट से, संजय यादव को सोनभद्र की ओबरा सीट से, उषा वर्मा को हरदोई की सांडी सीट से सपा प्रत्याशी बनाया गया है.
इसके अलावा पार्टी ने 14 सीटों पर अपने प्रत्याशी बदले भी हैं. आगरा की खैरागढ सीट से विनोद कुमार सिकरवार की जगह पक्षालिका सिंह को टिकट दिया गया है. इसके अलावा ललितपुर सीट से ज्योति लोधी की जगह चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजू को प्रत्याशी बनाया गया है.