संपत्ति करदाताओं की सुविधा के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सभी संपत्ति कर कार्यालय जून माह के अंतिम शनिवार अर्थात 30 जून को भी खुले रहेंगे। संपत्ति कर कार्यालय प्रातः 9:00 बजे से सांय 5:30 बजे तक खुले रहेंगे।
सभी संपत्ति करदाताओं से अनुरोध है कि वे अपना देय संपत्ति कर तथा संपत्ति कर विवरणिका (रिटर्न) 30 जून 2018 तक संपत्ति कर कार्यालयों में जमा कराकर 15% की छूट पा सकते हैं। निर्धारित अवधि तक संपत्तिकर जमा नहीं किये जाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है जिसमें ब्याज, जुर्माना, खाता व संपत्ति कुर्क कर उसकी नीलामी भी हो सकती है।