बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (shahrukh khan) की लाडली सुहाना खान (suhana khan ) ने भले ही बॉलीवुड में कदम ना रखा हो, लेकिन आए दिन किसी का किसी कारण से सुर्खियों में छाई रहती हैं. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. दरअसल सुहाना खान सोशल मीडिया लवर हैं, और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो-वीडियो शेयर करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं. यही कारण है कि सुहाना खान (suhana) ने एक बार फिर से ऐसा ही कुछ किया है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुहाना खान (suhana) ने ने कुछ फोटो शेयर की है, जिसमें उनका बेहद ही ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है.
सुहाना खान ने इंस्टाग्राम (suhana khan instagram) पर जो फोटो शेयर की है, उसमें वो ब्लैक कलर की ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं. इस ड्रेस में सुहाना खान का बेहद की कातिलाना अंदाज देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर सुहाना की ये लेटेस्ट फोटो जमकर वायरल हो रही है, साथ ही उनकी इस फोटो पर फैंस जमकर कमेंट करने में लगे हुए हैं. सुहाना खान ने भले ही बॉलीवुड में कदम ना रखा हो, लेकिन फॉलोवर्स के मामले में वो एक्ट्रेस को भी मात देती हुई नजर आती हैं. बता दें सुहाना खान ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें उन्होंने जेम्स डीन के बारे में भी जिक्र किया है.
Also Read: बड़ा खुलासा: सुशांत पर भी लगा था MeToo का आरोप, संजना सांघी ने बताई पूरी सच्चाई
फोटो को शेयर करते हुए सुहाना खान ने कैप्शन में लिखा है कि कमरे में जब मैं आई तो जेम्स डीन की तरह मेरी आंखें गुस्से में भर गई तुम जानते तो हो ही. लॉकडाउन के कारण इन दिनों सुहाना खान मुंबई में हैं, वैसे वो अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. ये कोई पहला मौका नहीं है, जब सुहाना खान की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, आए दिन सुहाना सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती हैं और वो खूब वायरल भी होती है.