पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को करगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि अंतिम सांस तक भारत के लिए लड़ने वाले हर जवान को उनका नमन है। उनका बलिदान हमें प्रेरित करता है।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि घुसपैठियों को करार जवाब देने वाले अपने वीर सपूतों के अदम्य साहस को भारत कभी नहीं भूलेगा।
उन्होंने कहा कि 1999 में भारतीय राजनीतिक नेतृत्व ने जिस तरह की दृढ़ता दिखाई उसे याद करके गर्व महसूस होता है, जिससे करगिल में निर्णायक जीत सुनिश्चित हुई।
‘ऑपरेशन विजय’ के कारण भागे घुसपैठिए
17वें करगिल विजय दिवस के अवसर पर आज देशभर में कार्यक्रम होंगे। जम्मू-कश्मीर के द्रास में सैन्य अधिकारी और करगिल युद्ध के शहीदों के परिजन उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
गौरतलब है कि करगिल युद्ध के दौरान 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, जिसके कारण घुसपैठियों को भारत के महत्वपूर्ण चोटियों को छोड़कर भागना पड़ा। इस युद्ध में लगभग 527 से अधिक वीर सपूतों को देश ने खो दिया। 1300 से ज्यादा जवान घायल हुए। इसकी याद में ही हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है।