हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की कमान संभालने वाले वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल उर्मिला सिंह ने शिमला के रिज मैदान पर उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वीरभद्र के साथ राज्य की वरिष्ठ नेता विद्या स्टोक्स ने मंत्री पद की शपथ ली। हालांकि विभागों के बंटवारा अभी नहीं हुआ है।
वीरभद्र प्रदेश के छटवीं बार सीएम बने हैं। इससे पहले उन्होंने वर्ष 1983 में मुख्यमंत्री पद संभाला था। वीरभद्र पांच बार सांसद और सात बार विधायक रह चुके हैं। शनिवार को उन्हें औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुना गया था। चुनाव प्रचार के दौरान पूरे प्रदेश में सभाएं लेकर उन्होंने जीत की पृष्ठभूमिक तैयार की थी। वीरभद्र को एक निर्दलीय विधायक ने भी समर्थन दे दिया है।
गौरतलब है कि हाल ही में हुए चुनाव में यहां कांग्रेस ने विधानसभा की 68 सीटों में से 36 में विजय प्राप्त की थी। वीरभद्र ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के ईश्वर गोहिल को करीब 20 हजार मतों से पराजित किया था।
शपथ ग्रहण करने से पूर्व वीरभद्र को एक बड़ी राहत उस समय मिली जब बहुचर्चित सीडी कांड में एक स्थानीय अदालत ने उन्हें बरी कर दिया।