विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक की मुंबई स्थित संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, जाकिर की संस्था 50 हजार रुपये देकर लोगों का धर्मांतरण कराती थी। नाइक की संस्था अब तक करीब 800 लोगों का धर्मांतरण करा चुकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये संख्या अभी और बढ़ सकती है। बता दें कि नाइक अपने कथित भड़काऊ भाषणों को लेकर विभिन्न जांचों के दायरे में हैं।
मीडिया रिपोर्टों में मुंबई पुलिस के अनुसार, आईआरएफ में गेस्ट रिलेशन आफिसर अर्शी कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद ये खुलासा हुआ है। वह धर्म परिवर्तन कराने के काम में सीधे तौर पर शामिल है। इसमें उसका सहयोगी रिजवान खान है। उसे भी गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों की गिरफ्तारी केरल में धर्मांतरण के एक मामले में की गई थी। केरल पुलिस ने बीते दिनों दावा किया था कि मुंबई स्थित इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के गेस्ट रिलेशन अफसर अर्शी कुरैशी के रिश्ते आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से हैं। केरल से एक महिला के लापता होने के सिलसिले में कुरैशी को पिछले हफ्ते मुंबई से गिरफ्तार किया गया था।