रूस निर्मित विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य के सीवेज प्लांट से विषाक्त धुएं के रिसाव के बाद आज एक नागरिक सहित कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। इस जहाज की कर्नाटक के करवाल में मरम्मत की जा रही थी।
गैस रिसाव की यह घटना शाम करीब पांच बजे उस समय हुयी जब मरम्मत का काम किया जा रहा था।नौसेना ने एक बयान में कहा है कि सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्र (एसटीपी) कम्पार्टमेंट में मरम्मत का काम किया जा रहा था।