प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विश्व बैंक प्रमुख जिम योंग किम ने मुलाकात की। यह मुलाकात पोषण एवं नवीकरणीय ऊर्जा पर सरकार की पहल को समर्थन देने के लिये उपाय तलाशने के विश्व बैंक के प्रयास का हिस्सा है। बैठक के बाद जिम योंग ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक चमकता सितारा बनकर उभरा है और मुझे इससे बहुत खुशी है।
उन्होंने कहा, छह प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में जो प्रगति हुई है, हम उससे काफी खुश हैं। प्रधानमंत्री मोदी तथा उनके कैबिनेट ने अत्यंत कठिन और महत्वपूर्ण लक्ष्य तय किये हैं। मुझे यह प्रगति देखकर सुखद आश्चर्य हुआ है। किम ने कहा कि भारत के लिए विश्वबैंक द्वारा दिया जाने वाला कर्ज पिछले दो साल में उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है और पांच अरब डॉलर से अधिक रहा और अगले कुछ साल तक यह जारी रहेगा।
किम ने कहा, भारत की वृद्धि अब 7.6 प्रतिशत है और वास्तव में एक आकर्षक स्थल है तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था में कुछ आकर्षक स्थलों में से एक है। इससे पूर्व जिम योंग किम ने वित्त मंत्री अरूण जेटली, बिजली मंत्री पीयूष गोयल तथा वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन से मुलाकात की और विभिन्न परियोजनाओं विशेषकर नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रा में वित्त पोषण बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।
किम ने दिया भरोसा जारी रहेगी विश्वबैंक से मदद
इसके बाद एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी और किम ने विभिन्न मुद्दों और सहयोग के संभावित आयामों पर चर्चा की। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने विश्व बैंक की भारत के विशेष तौर पर स्मार्ट सिटी, गंगा संरक्षण, कौशल विकास, स्वच्छ भारत और सबके लिए बिजली जैसे क्षेत्रों में निरंतर समर्थन पर खुशी जाहिर की।
वहीं विश्वबैंक प्रमुख किम ने कहा कि वह इन कार्यक्रमों के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की दिशा में की गई प्रगति से प्रभावित हैं। बयान में कहा गया कि मोदी ने भारत जैसे देशों के लिए पर्याप्त जलवायु परिवर्तन के पर्याप्त वित्तपोषण पर जोर दिया।
ये देश समझबूझ पर्यावरण अनुकूल सतत मार्ग का अनुसरण कर रहे हैं। बयान में जानकारी दी गयी है कि किम ने प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि विश्वबैंक इन मुद्दों पर सक्रियता से और पूर्ण समर्थन करेगा। किम ने विशेष तौर पर लाजिस्टिक्स क्षेत्र में कारोबार सुगमता में सुधार में तेज प्रगति की सराहना की।