पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम इस साल दूसरे राउंड में ही हारकर बाहर हो गईं। इसके साथ ही उनका रियो ओलंपिक में जाने का सपना भी चकनाचूर हो गया। महिला वर्ल्ड एमैच्योर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उन्हें दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा।
पहले राउंड में स्वीडन की जुलियाना सोडरस्ट्रोम को 3-0 से हराने वाली मैरीकॉम दूसरे राउंड में जर्मनी की अजीजे निमानी के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर पाईं। मैरीकॉम 2002, 2005, 2006, 2008 और 2010 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड और 2001 में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।
लंदन ओलंपिक में उन्होंने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मैरीकॉम के बाहर होने से भारतीय फैन्स को काफी धक्का पहुंचा है।