रोहिणी सेक्टर-11 की श्री रामलीला कमेटी की ओर से भूमि पूजन किया गया। इसमें कमेटी के सदस्यों समेत निगम के कइ पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर कमेटी के प्रधान नवीन कौशिक, मुख्य संयोजक कर्म सिंह कर्मा, चेयरमैन आनंद कौशिक व अन्य मौजूद रहे। पूजन के मौके पर सदस्य अनिल राणा ने बताया कि रामलीला में सेक्टर 11, 16, 17 के कलाकार भाग लेते हैं, जिसे दर्शकों ने हमेशा अपना स्नेह दिया है। इस भूमि पूजन यज्ञ में उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के चेयरमैन प्रवेश वाही, रोहिणी जोन के चेयरमैन देवेंद्र सोलंकी, विधायक महेंद्र गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद सहरावत, महामंत्री सुमीत चैहान व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर यज्ञ में आहुति डाली और आयोजन के सफल होने की कामना की।