राष्ट्रपति भवन में मुख्य इमारत सहित तीन जगहों पर नये पर्यटक सर्किट अगले महीने आम जनता के लिए खोले जाएंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सचिव ओमिता पॉल ने आज 24 प्रमुख टूर आपरेटरों के साथ राष्ट्रपति भवन के अंदर विकसित किये जा रहे इन तीन पर्यटक सर्किटों के प्रचार के लिए बैठक की। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विग्यप्ति में कहा गया, राष्ट्रपति भवन मुख्य इमारत, संग्रहालय और गार्डन में तीन नये पर्यटक सर्किट होंगे जिन्हें पर्यटक अलग अलग या एकसाथ देख सकत है।
इन सर्किर्टो का 25 जुलाई को उद्घाटन होगा। टूर आपरेटरों को संबोधित करते हुए ओमिता ने कहा कि राष्ट्रपति भवन बड़े पर्यटक स्थल के रूप में सेवारत होने के लिए आशान्वित है। उन्होंने उनसे ज्यादा जागरूकता पैदा करने तथा भारत एवं विदेश दोनों से पर्यटकांे को लुभाने के लिए कहा। ओमिता ने टूर आपरेटरों को जानकारी दी कि जुलाई 2012 में 13वीं प्रेसीडेंसी शुरू होने के बाद से राष्ट्रपति का प्रयास राष्ट्रपति भवन के हर पहलू को आसान बनाना और इसे आम लोगों के करीब लाना है।