अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhay Ram mandir) के 5 अगस्त को होने वाले भूमिपूजन के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। राम मंदिर की नींव चांदी की ईंट (silver bricks) से रखी जाएगी। आज सोशल मीडिया पर इस चांदी की ईंट की पहली तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर को फैजाबाद के भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने ट्वीट किया है।
लल्लू सिंह ने चांदी की ईंट (silver bricks) की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि, “यह मेरा सौभाग्य रहेगा कि इस पवित्र ईंट को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्थापित किए जाने के समय मुझे प्रांगण में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त होगा।”
आपको बता दें कि चांदी की (Ram mandir silver bricks) इस अनोखी ईंट का वजन 22 किलो 600 ग्राम बताया जा रहा है। हालांकि अभी ईट के वजन को लेकर मंदिर ट्रस्ट की ओर से कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चांदी की ईट से अयोध्या राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। अभी यह चांदी की ईद अयोध्या पहुँच चुकी है।
Read more: राम मंदिर के इतिहास को सुरक्षित रखने के लिए किया जाएगा यह खास इंतजाम
साथ ही आपको बता दें मंदिर की नींव में टाइम कैप्सूल रखने की खबर को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने गलत बताया है। उनका कहना है कि नींव में कोई टाइम कैप्सूल नहीं रखा जाएगा। यह सिर्फ राम मंदिर निर्माण से पहले अफवाह फैलाई जा रही थी।
The post राम मंदिर निर्माण की नींव में रखी जानेवाली चांदी की ईट की पहली तस्वीर आयी सामने appeared first on Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Hindi Samachar – Timeshindi .