महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 5493 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,64,625 हो गया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ने रविवार देर शाम इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही, आज कोविड-19 से संक्रमित कुल 156 लोगों की मौत सामने आई है। जिसके बाद इस गंभीर महामारी से महाराष्ट्र (corona virus cases in Maharashtra) में अब तक मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 7,429 हो गई है।
बता दें कि, रविवार को जो 156 मौतें सामने आई है उनमें से कुल 60 मरीजों की पिछले 24 घंटे के दौरान मौत हुई जबकि 96 मरीजों की मौत पहले ही हो चुकी थी। रविवार देर शाम तक लगभग 2400 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद छुट्टी से दी गई, जिसके बाद प्रदेश में कोविड-19 (covid-19) से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 86,576 हो गई है।
महाराष्ट्र (Maharashtra) में अब सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 70,606 हो गया है। यानि, प्रदेश में अब कोरोना वायरस (corona virus) को लेकर ये आंकड़े हैं-
कुल संक्रमित मामले- 1,64,625
नए मामले-5,493
कुल मौत- 7429
डिस्चार्ज- 86,575
सक्रिय केस- 70,607
टेस्ट सैंपल- 9,23,501
उधर, गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (corona virus cases in Gujarat) के 624 नए केस सामने आने से संक्रमितों की संख्या 31,396 तक पहुंची। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 19 और लोगों की मौत से अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,809 हो गई। बता दें कि अहमदाबाद में कोरोना वायरस (corona virus) के 211 नए केस सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,481 हुई, 13 और लोगों की मौत के बाद इस खतरनाक वायरस (corona virus death) से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,423 हुआ।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार देर शाम तक कोविड-19 संक्रमण (corona virus infection) के 221 नए केस सामने आए। इन सभी को मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,186 तक पहुंच गई। इस दौरान 7 और मरीजों की मौत हुई है जिससे इस खतरनाक वायरस (corona virus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 557 हो गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में भोपाल में 35 और इन्दौर में 40 कोरोना के नए मरीज मिले हैं।