नई दिल्ली : राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने उप सभापति पीजे कूरियन के फैसले को मनमाना बताते हुए सदन की कार्यवाही से उनकी टिप्पणी हटाए जाने को चुनौती दी है।
राज्यसभा में मनोनीत सांसद स्वामी ने शुक्रवार को कहा कि विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने बताया था कि संप्रग सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर की निर्माता कंपनी फिनमेकेनिका को ब्लैक लिस्ट कर दिया था। यह एक ‘झूठ’ है। उन्होंने कहा कि यह झूठ बोलने के लिए वह उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही की मांग करेंगे।
स्वामी ने अल्पसंख्यक संस्थान के मामले पर अपने वक्तव्य में गुरुवार को कांग्रेस सदस्यों को निशाना बनाया था। इस संबंध में उन्होंने कुछ टिप्पणियां की थीं जिन्हें राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन ने कार्यवाही से हटा दिया था। कुरियन ने स्वामी से कहा था कि वह बेवजह दूसरे पक्ष को उकसा रहे हैं। उन्होंने स्वामी से ऐसा नहीं करने को कहा।
स्वामी ने शुक्रवार को एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मैंने उप सभापति द्वारा मेरे शब्दों को कार्यवाही से हटाए जाने को चुनौती देते हुए राज्यसभा में एक नोटिस दायर किया है क्योंकि यह मनमाना, अनुचित और राज्यसभा के नियमों के खिलाफ है।’