भाजपा के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाती सिंह यूपी राज्यपाल राम नाईक से मिलीं और उनसे गालीकांड में हस्तक्षेप की मांग की।
उन्होंने इस संबंध में राज्यपाल राम नाईक को ज्ञापन भी सौंपा। गौरतलब है कि दयाशंकर द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती को गाली देने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए बसपा कार्यकर्ताओं ने दयाशंकर की पत्नी व बेटी को अपशब्द कहे थे। जिसके बाद दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाती सिंह व उनकी मां ने हजरतगंज में मुकदमा दर्ज करवाया था।
बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रेस कांफ्रेंस के कुछ ही देर बाद दयाशंकर की पत्नी स्वाती सिंह ने मायावती पर पलटवार किया। उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत में मायावती से सवाल कर डाला कि वो बताएं कि उन्होंने महिलाओं व दलितों के लिए क्या किया साथ ही उन्होंने लोगों से मायावती का सोशल बायकाट करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि दयाशंकर पर भाजपा ने कार्रवाई की, अब मायावती खुद बताएं कि उन्होंने बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी व अन्य कार्यकर्ताओं पर क्या कार्रवाई की? स्वाती ने कहा कि वो संसद में है तो क्या जो मर्जी आएगी वो करेंगी।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि मायावती खुद बताएं कि उन्होंने दलितों के लिए अब तक क्या किया। आक्रोश भरे लहजे में स्वाती ने कहा कि मायवती अपने कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का वीडियो देखें और फिर उन्हें पता चल जाएगा।
स्वाती सिंह ने सफाई देते हुए कि मैं किसी भी राजनीतिक दल से नहीं हूं, मैं महिला सम्मान की लड़ाई लड़ रही हूं। मुझे बसपा के अलावा हर कोई समर्थन दे रहा है। भाजपा से लोग मेरा नाम इसलिए जोड़ रहे हैं क्योंकि मेरे पति भाजपा में हैं।
जवाब देने के समय भाग जाती हैं मायावती
स्वाती ने कहा कि मायावती अपनी बात तो कह देती हैं लेकिन जब जवाब देने की बात आती है तो वो भाग जाती हैं।
मैं अभी तक उनका सम्मान करती थी कि उन्होंने महिला होकर इतना सबकुछ अचीव किया, पर इस घटनाक्रम से साबित हो गया है कि उनकी सोच निगेटिव है। उन्होंने इस मसले पर अब तक कुछ भी कार्रवाई नहीं की और न ही मेरे सवालों का जवाब दिया।
स्वाती ने कहा कि भाजपा ने दयाशंकर पर कड़ी कार्रवाई की। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इसकी निंदा की, उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। इसके बाद भी बसपा ने मेरे परिवार की इज्जत नीलाम की।
पॉक्सो लगाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले पर पुलिस ने कहा कि कानूनी मशविरा लिया जा रहा है। इस पर जल्द ही फैसला होगा।
आपको बता दें कि दयाशंकर द्वारा मायावती पर दिए गए अपशब्दों का विरोध करते हुए बसपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के हजरतगंज में प्रदर्शन किया था और दयाशंकर की पत्नी व बेटी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, जिस पर दयाशंकर की पत्नी ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। स्वाती सिंह इसी मसले पर राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात करेंगी।