राजीव गांधी हत्या मामले में दोषी ठहराए गए पेरारीवलन ने वेल्लौर जेल में रहते हुए डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर कोर्स में गोल्ड मेडल हासिल किया है.उन्होंने इस कोर्स की परीक्षा में अव्वल दर्जा हासिल किया. जेल विभाग द्वारा आयोजित शिक्षा व व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कैदियों को कई कोर्स प्रदान किए जाते हैं.उनमें से एक डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर कोर्स में पेरारीवलन ने ये कीर्तिमान हासिल किया. ये पहली बार नहीं है जब पेरारीवलन ने जेल में रहते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करने की अपनी कोशिश में सफलता हासिल की है.
पिछले ही साल उन्होंने 91 प्रतिशत के साथ 12वीं की परीक्षा पास की थी.