भले ही राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर राहुल गाँधी करीब से नजर रख रहे हो. लेकिन राजस्थान में जारी सत्ता संघर्ष के बिच राहुल गाँधी ने सार्वजनिक तौर पर चुप्पी साध रखी थी. मंगलवार को राहुल गाँधी ने पहली बार इस मामले पर कोई सार्वजनिक टिपण्णी की है. इसी बहाने राहुल गाँधी ने केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार भी निशाना साधा है.
एक ट्वीट के जरिये राहुल गाँधी ने बिन्दुवार ‘कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां’ गिनाई है. मंगलवार को राहुल गाँधी ने एक ट्वीट कर कहा है:
‘कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां’:
● फरवरी- नमस्ते ट्रंप
● मार्च- MP में सरकार गिराई
● अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई
● मई- सरकार की 6वीं सालगिरह
● जून- बिहार में वर्चुअल रैली
● जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश
इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है.
कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां:
● फरवरी- नमस्ते ट्रंप
● मार्च- MP में सरकार गिराई
● अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई
● मई- सरकार की 6वीं सालगिरह
● जून- बिहार में वर्चुअल रैली
● जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिशइसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 21, 2020
बता दें कि राजस्थान में बीते एक हफ्ते से जारी सियासी घमासान मंगलवार को भी जारी है. सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बिच आर-पार की लड़ाई है. आरोप-प्रत्यारोप के साथ ही अदालती जंग भी जारी है. आज हाईकोर्ट से आने वाले फैसला भी निर्णायक साबित होगा. जिसपर यह निर्भर करेगा की प्रदेश की गहलोत सरकार की सदन में क्या स्थिति रहती है.
जानता था ‘पायलट’ निकम्मा, नाकारा है: सीएम गहलोत
उधर दिनोंदिन सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बिच तल्खिया बढती ही जा रही है. सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर अब तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए उन्हें निकम्मा और नाकारा तक करार दे दिया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हिंदुस्तान में राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है जहां सात साल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की कभी मांग नहीं हुई. हम जानते थे कि ‘निक्कमा’ है, ‘नकारा’ है, कुछ काम नहीं कर रहा है. खाली लोगों को लड़वा रहा है. फिर भी हमने पद की गरिमा बनाये रखी.