राजस्थान: राज्य में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट को लेकर उपजी सियासी संकट फ़िलहाल टलती नहीं दिख रही है. लेकिन दोनों ही खेमे के तरफ से दावे जारी है. गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेस कर कांग्रेस नेता अजय माकन (Ajay Maken) ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) सुरक्षित है, क्योंकि हमारे पर पास बहुमत से 15-20 विधायक अधिक हैं. जबकि सचिन पायलट खेमे के तरफ से 30 विधायकों के समर्थन की बात कही जा रही है. लेकिन फ्लोर टेस्ट की मांग न होने की वजह से कांग्रेस के दावे को बल मिल रहा है.
दिल्ली कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय मकान ने कहा है कि उनकी नजर शुक्रवार को आने वाले राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले पर है. और इसी के मद्देनजर वो अपना आगे का निर्णय लेंगे. अजय माकन ने कहा कि हमें शुक्रवार को आने वाले राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले का इंतजार है. इसके बाद हम विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के जरिए अपना बहुमत(Majority) साबित कर देंगे.
कोर्ट से चाहे जो फैसला आये, हम तैयार: माकन
राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला शुक्रवार को आना है. लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस नेता अजय माकन ने दो टूक में कह दिया कि हाई कोर्ट को फैसला उनके पक्ष में नहीं आएगा, लेकिन वह हर फैसले के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हम विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान अपना बहुमत साबित करने का दम रखते हैं, क्योंकि हमारे पास 15 से 20 विधायक अधिक हैं.
अजय माकन ने कहा कि हम कोर्ट नहीं गए बल्कि सचिन पायलट कैंप गया है. उन्होंने ही हमारे पास बहुमत नहीं होने के साथ कोर्ट में विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की मांग रखी है.
क्या कांग्रेस HC के बाद SC के फैसला का इंतजार करेगी?
इस सवाल पर कि क्या कांग्रेस हाईकोर्ट के फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेगी, अजय माकन ने कहा कि ‘हम अदालत में नहीं गए थे. विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने वाले विधायक अदालत में गए. यह राजनीतिक लड़ाई है और कानूनी लड़ाई इसका एक हिस्सा भर है.’ माकन ने कहा, ‘हाई कोर्ट का निर्णय कल आएगा. दो राय आई हैं. एक राय यह है कि अभी सदन में बहुमत साबित करने के लिए आगे बढ़ें और दूसरी राय यह है कि न्यायालय के फैसले का इंतजार कर लें ताकि कोई बहाना नहीं रह जाए.’ यह पूछे जाने पर कि सदन का सत्र कब बुलाया जाएगा तो अजय माकन ने कहा कि सत्र कभी भी बुलाया जा सकता है. हम पूरी तरह तैयार हैं.
सचिन पायलट को लेकर क्या बोले माकन?
सचिन पायलट के सवाल पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि हमने उन्हें कांग्रेस से बाहर नहीं निकाला है, लेकिन क्या कोई विधायक अपनी पार्टी से विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की मांग करता है. हमने उनसे कई बार कहा कि वह आकर अपनी बात सामने रखें, उसका समाधान किया जाएगा. प्रेस कांफ्रेंस में अजय माकन ने कहा कि मैं हमेशा से युवा नेताओं का समर्थक रहा हूं. जबकि मेरे अलावा रणदीप सुरजेवाला और वेणुगोपाल भी बार-बार सचिन से कह रहे हैं कि आइए बैठ कर बात करते हैं, लेकिन वो बात करने के लिए तैयार ही नहीं हैं. तो विकल्प क्या बचता है.
राज्य में उपजे सियासी संकट के लिए बीजेपी जिम्मेदार
राजस्थान में उपजे सियासी संकट के लिए कांग्रेस नेता अजय माकन ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और कांग्रेस के बागी विधायक भंवर लाल शर्मा के बीच हुई डील के ऑडियो वायरल होने से खुलासा हुआ है कि भाजपा इस खेल में शामिल है. यही नहीं, एसओजी टीम को बागी विधायकों के सैंपल भी नहीं लेने दिए जा रहे हैं. हरियाणा पुलिस सीएम मनोहर लाल खट्टर के इशारे पर रोक रही है. इसके अलावा उन्होंने सवाल उठाया कि ईडी ने सीएम अशोक गहलोत के भाई और बेटे के खिलाफ छापेमारी की है, जो कि अमित शाह के इशारे पर हुआ है. अजय माकन ने खुले तौर पर बीजेपी पर सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार गिराने की बीजेपी की साजिश कामयाब नहीं होगी.