दिल्ली में आम आदमी पार्टी की 49 दिनों की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं राखी बिड़ला को दिल्ली विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आप विधायक बंदना कुमारी के इस्तीफे के बाद राखी बिड़ला का दिल्ली विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया जाना तय है।
सूत्रों की माने तो दिल्ली में काफी समय से उपेक्षित चल रहीं के मंगोलपुरी से आप विधायक राखी बिड़ला के नाम पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सहमति है। ऐसे में अब राखी के नाम की घोषणा कभी भी हो सकती है। यहां पर याद दिला दें कि राखी बिड़ला को केजरीवाल की करीबियों में गिना जाता है। 2014 लोकसभा चुनाव में केजरीवाल ने भाजपा के दिग्गज नेता उदित राज के खिलाफ लोकसभा चुनाव में उतारा था।
गौरतलब है कि बंदना कुमारी के इस्तीफे के बाद विधानसभा का उपाध्यक्ष खाली हुआ है। नगर निगम उपचुनाव में बंदना कुमारी के विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग के एक वार्ड में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की हार हुई थी। इसके बाद उन्होंने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।