हाली में कई गैजेट्स कंपनियों ने अपने नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं। लैपटॉपों को नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। 10 कीथिंग्स के अनुसार, अगर आप नए लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं तो 2016 में रिलीज हुए इन लैपटॉप को खरीद सकते हैं…
1. डैल एक्सपीएस 13 हमेशा से डैल सीरिज के लैपटॉप टॉप पर रहे हैं। डैल ने आई7 कोर के साथ8जीबी रैम, इंटेल एचडी ग्रफिक्स 520, 13.3 इंच डिस्पले के साथ बाजार में उतारा है। दिखने में इसकी लुक बेहद आकर्षित है। इसकी कस्टमर सेवा भी अच्छी है।
2. लिनोवो आइडिया पेड 700 लैपटॉप में खास बात यह है कि इसम डच स्क्रीन फीचर भी दिया गया है। 16जीबी रैम और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।
3. माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस बुक माइक्रोसॉफ्ट ने 2016 में सर्फेस बुक लॉन्च की है। इसकी रोटेबल हाई स्कीन है। 6वीं जनरेशन आई7 कोर लैपटॉप है। इस लैपटॉप में यूएसबी सपोर्ट और 512जीबी एसएसडी है। इसका वजन 1.58 किलोग्राम है।
4. एचपी स्पेक्टर एक्स360 एक्स360 की दिखने में बेहद ही खूबसूरत है। इसे जैसे-मर्जी मोड़ा जा सकता है। इसे शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है। इसमें 16जीबी रैम और 256जीबी एसएसडी के साथ मार्केट में आया है।