इलाहाबाद। यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इलाहाबाद में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बोर्ड की तरफ से बताया कि इंटरमीडिएट में दो छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इनमें फतेहपुर के रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के आकाश मौर्य है। रजनीश ने 500 में से 466 नंबर हासिल कर 93.20 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। बता दें इलाहाबाद यूपी बोर्ड का 2017 में इंटरमीडिएट का रिजल्ट 82.62 प्रतिशत रहा है।
यूपी बोर्ड इलाहाबाद ने कक्षा 10 ( यूपी बोर्ड हाईस्कूल ) और कक्षा 12 ( यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट ) का बोर्ड परीक्षा के परिणाम
इलाहाबाद। यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इलाहाबाद में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बोर्ड की तरफ से बताया कि इंटरमीडिएट में दो छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इनमें फतेहपुर के रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के आकाश मौर्य है। रजनीश ने 500 में से 466 नंबर हासिल कर 93.20 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। बता दें इलाहाबाद यूपी बोर्ड का 2017 में इंटरमीडिएट का रिजल्ट 82.62 प्रतिशत रहा है।
यूपी बोर्ड इलाहाबाद ने कक्षा 10 ( यूपी बोर्ड हाईस्कूल ) और कक्षा 12 ( यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट ) का बोर्ड परीक्षा के परिणाम Upresults.nic.in पर घोषित कर दिया है। यूपी बोर्ड ने परीक्षा परिणाम दोपहर 12.30 बजे जारी किया।
हाईस्कूल और इंटर दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में 75.16 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इंटर में 72.43 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षाफल में पिछले छह सालों में इंटर के रिजल्ट में जहां हर बार काफी उतार चढाव होता रहा वहीं हाईस्कूल का परिणाम हर साल 80 फीसदी से ऊपर रहा। डालते हैं पिछले सात साल के परीक्षा परिणाम पर नजर।
हाईस्कूल परीक्षा परिणाम
वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत छात्र छात्राएं
2017 81.43 76.75 86.50
2016 87.66 84.82 91.11
2015 83.74 79.73 88.34
2014 86.71 83.25 90.86
2013 86.63 82.87 91.25
2012 83.75 79.61 88.95
इंटर मीडिएट परीक्षा परिणाम
वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत छात्र छात्राएं
2017 82.84 77.16 88.80
2016 87.99 84.35 92.48
2015 88.83 85.91 92.16
2014 92.21 89.81 95.13
2013 92.68 89.79 96.32
2012 89.40 84.73 95.52
(सभी आंकड़ें प्रतिशत में)
यहां बता दें कि 2017 में 10वीं में फतेहपुर से तेजस्वी ने बाजी मारी थी। 95.83 फीसदी अंक से टाप किया था और इंटरमीडिएट में प्रियांशी तिवारी ने टॉप किया था। प्रियांशी ने 96.2 फीसदी अंक प्राप्त किया था। 2017 हाईस्कूल में कुल 81.43 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए थे, जिसमें छात्रों का प्रतिशत 76.75 और छात्राओं का रिजल्ट 86.50 प्रतिशत था। इसी प्रकार 2017 इंटरमीडिएट का रिजल्ट 82.84 प्रतिशत था। इसमें 77.16 प्रतिशत छात्र व 88.80 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई थीं।