युवराज सिंह और एमएस धोनी ने अपने दिनों में भारत के लिए कई मैच जीतने वाली साझेदारी की है. दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को कई जीतें दिलाई. दोनों एक समय टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर की जान हुआ करते थे और हमेशा चेस के दौरान अंत में टीम को जीत की दहलीज तक ले जाते थे.
दोनों की सबसे यादगार पारी को अगर याद करें तो साल 2011 का वर्ल्ड कप जहां युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी तो वहीं धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में. ऐसे में युवराज सिंह क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं लेकिन आज धोनी के जन्मदिन पर उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
Janamdin ki bahut, bahut badhayi @msdhoni 🎂 On your special day here’s a throwback pic of some epic partnerships on the field! Hope you and your family are doing well and staying safe 👍🏻 pic.twitter.com/X34luIWL2S
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 7, 2020
उन्होंने पुरानी तस्वीर को पोस्ट कर लिखा, जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. इस स्पेशल दिन पर कुछ बेहतरीन साझेदारी की तस्वीर. आशा है आप और आपका परिवार सुरक्षित है.
धोनी की टीम में युवराज सिंह एक प्रमुख खिलाड़ी थे, जिन्होंने बल्लेबाज के रूप में धोनी की दो सबसे बड़ी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बाएं हाथ का खिलाड़ी 2007 के WT20 में बेहतरीन फॉर्म में था जहां भारत ने धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था. धोनी की कप्तानी में ही युवराज ने 2011 के ICC विश्व कप में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के साथ ‘मैन ऑफ़ द सीरीज़’ का पुरस्कार भी जीता.