दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है और उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है. केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार उनकी हत्या भी करवा सकती हैं. केजरीवाल ने कहा, मोदी जी काफी गुस्से में हैं और बौखलाये हुए है.
उन्होंने कहा, मोदी जी गुस्से में फैसले ले रहे हैं. गुस्से में फैसला लेना देश के लिए खतरनाक है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि उनके मंत्रियों को टारगेट किया जा रहा है. उन्हें गलत केस में फंसाया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा, मोदी सरकार से सभी वर्ग के लोग नाखुश हैं.
उन्होंने कहा, मोदी सरकार के खिलाफ जो भी आवाज उठायी है उसका दमन कर दिया गया है. आने वाले समय में दमन और भी बढ़ने वाला है. उनकी हत्या भी करवाई जा सकती है. सीबीआई,एसीबी और सभी जांच एजेंसी मेरे और मेरी पार्टी के पीछे लगी हुई है. ये खुद तो ऐसा नहीं कर रहे हैं. इसके पीछे कोई तो मास्टरमाइंड होगा. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर सभी संस्थाएं काम कर रही हैं. मोदी जी हमारे हौसले को दबा नहीं सकते हैं.
इधर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने भी केजरीवाल की बातों को दुहराया है. उन्होंने कहा, मोदी जी बिना सोचे समझे फैसले ले रहे हैं. इससे देश को बड़ा खतरा है. मोदी सरकार दिल्ली के लोगों को परेशान कर रही है.