रविवार को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष कल्बे सादिक पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपने व्यक्तिगत दौरे के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुए कल्बे सादिक से पत्रकारों ने देश के मौजूदा माहौल से संबंधित कई मुद्दो पर सवाल-जवाब किए गए.
कल्बे सादिक से जब कश्मीर के बिगड़ते हालात पर सवाल पूछा गया तो जवाब में उन्होंने कहा कि कश्मीर के एजुकेशन में कमी है. जब कहीं एजुकेशन में कमी होती है तो वहां की आवाम गलत बहकावे में अपने आप आ जाती है और ऐसा ही कुछ कश्मीर के साथ हो रहा है.
एक डूबती नाव है पाकिस्तान
उन्होंने पाकिस्तान को एक डूबती नाव करार दिया. कश्मीर के हालात पर सरकार की पॉलिसी बदलने की भी जरुरत की बात भी कही. भारत के आंतरिक मामलों में पाकिस्तान के हस्तक्षेप के प्रश्न पर कहा कि हमने पाकिस्तान का नाम बदलकर पापीस्तान कर दिया था.
वहीं जब उनसे यूपी में होने वाले चुनाव के बारे सवाल पूछा गया तो उस पर हाथ जोड़ते हुए कल्बे सादिक ने कहा कि हमारा नेताओं से निवेदन है कि कृपा कर के नेतागिरी करना छोड़ दें. अगर नेतागिरी करनी ही है तो पहले आचरण सुधारे और सम्मान करना सीखे.
नेताओं को गाली-गलौज करना शोभा नहीं देता
उत्तर प्रदेश की राजनैतिक पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने के सवाल पर कल्बे सादिक ने अफ़सोस जताते हुए कहा कि ये नेता बीएसपी के हो या बीजेपी के, यह हमारे लीडर है. इनको गाली गलौज करना शोभा नहीं देता. ऐसी अभद्र भाषा के प्रयोग से देश की विदेशों में गलत छवि बनती है.
15 अगस्त को लाल चौक पर तिरंगा
तो वहीं छात्रा जाह्न्वी बहल के 15 अगस्त को लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के सवाल पर कल्बे सादिक ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है. वह बहुत अच्छा काम कर रही है.
पूरा देश हो रहा है बदनाम
बीएसपी-बीजेपी गाली वार पर यूपी के राज्यपाल के बयान के सवाल पर कल्बे सादिक ने कहा कि राज्यपाल ने जो कहा वह सही कहा है, इससे हमारा पूरा देश बदनाम हो रहा है. हम सभी पार्टियों से कहते है कि वह एक दूसरे का सम्मान करे. कल्बे सादिक ने पूरे देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि एक दूसरे से जुड़ जाएं तो किसी की हिम्मत नहीं कि हमारे देश की तरफ आंख उठाकर देखे.
भारतीय सेना के लापता जहाज पर अफ़सोस जताते हुए कल्बे सादिक ने कहा कि जो लापता है वह हमारे हीरे और जवाहरात हैं. हमें उनके लिए भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए.
ISIS की तरफ युवाओं के बढ़ते झुकाव के सवाल पर कल्बे सादिक ने कहा कि यह काम वह लोग करते हैं जो इस्लाम को नहीं जानते हैं. इमोशन में आकर उनकी चाल में ना फंसे क्योंकि इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता है.
होनी चाहिए निष्पक्ष जांच
जाकिर नाइक के प्रश्न पर कल्बे सादिक ने कहा कि पहले उनके भाषणों और बातों की पूरी तरह निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. दोषी पाए जाने पर उनको कड़ी सजा देना चाहिए.
मोदी जी एक अच्छे आदमी हैं!
केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने के सवाल पर कल्बे सादिक ने कहा कि मोदी जी एक अच्छे आदमी है. हम उनका सम्मान करते हैं.
इस दौरान कल्बे सादिक ने पीएम मोदी को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अज्ञानता, गरीबी और आपसी टकराव इन तीन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए.