फरदीन खान को बड़े परदे से गायब हुए छह साल से ज्यादा वक्त हो गया। अब उनका ज्यादातर वक्त यूके और भारत में ही बीतता है। वे थोड़े दिन विदेश चले जाते हैं और कुछ दिन के लिए भारत आ जाते हैं। ऐसे ही आते-जाते वक्त उन्हें मुंबई एअरपोर्ट पर देखा गया। वे काफी अलग नजर आ रहे थे। अब फरदीन वैसे तो बिल्कुल नहीं रहे जो हमें राम गोपाल वर्मा की फिल्मों और नो एंट्री में दिखते थे। उनका वजन बढ़ गया है और चेहरा भी काफी भरा-भरा लगने लगा है।
एक खबर के अनुसार फरदीन जल्द ही अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च करने कीतैयारी में हैं। फरदीन ने अपनी बचपन की दोस्त नताशा माधवानी से शादी की थी और वे अब एक बेटी के पिता हैं। उनकी बेटी तीन साल की है। कुछ वक्त पहले वे तब खबरों में आए थे जब उनकी एक मर्सिडीज कार लंबे समय तक एक पार्किंग में खड़ी मिली थी। ड्रग्स से जुड़े एक मामले के दौरान भी वे चर्चा में आए थे।