नई दिल्ली। आरामदायक सफर की सुविधा उपलब्ध कराकर राजधानी की लाइफ लाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो अब माल ढुलाई की दिशा में भी कदम बढ़ाने को तैयार है। जल्द ही दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों में प्रयोग के तौर पर माल ढुलाई की सुविधा शुरू होगी। एक मार्च से आईजीआई एयरपोर्ट से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन तक माल ढुलाई शुरू की जाएगी। यह प्रयोग सफल होने पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) स्थायी तौर पर माल ढुलाई शुरू करेगा। डीएमआरसी की यह पहल पर्यावरण के लिए लाभदायक साबित हो सकती है। डीएमआरसी का दावा है कि इससे प्रदूषण नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। खास बात यह है कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर कार्गो सेवा शुरू करने के लिए दिल्ली मेट्रो को अलग से ट्रेन या कोच खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर रफ्तार भरने वाली मेट्रो ट्रेनों में ही एक कोच कार्गो के लिए आरक्षित है। उनमे कंटेनर बने हुए है। सफर करने वाले यात्रियों का सामान रखने के मकसद से इस कोच को रखा गया है, लेकिन अभी तक इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। इसे ध्यान मे रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने राजस्व बढ़ाने के लिए उसमें माल ढुलाई शुरू करने की योजना बनाई है। एक मार्च से तीन महीने के लिए इसे प्रयोग के तौर पर शुरू किया जाएगा। माल ढुलाई के लिए एक कार्गो एजेंसी से करार भी किया गया है। यह एजेंसी ही माल ढुलाई का काम करेगी। इसमें ऐसे सामान की ढुलाई की जाएगी जो प्रतिबंधित नहीं है। सामानों की जांच के लिए बाकायदा स्टेशनों पर व्यवस्था भी की गई है। यह पहला अवसर होगा जब देश में किसी शहर की मेट्रो ट्रेन में माल ढुलाई होगी। यदि यह योजना सफल व फायदेमंद साबित हुई तो डीएमआरसी स्थायी तौर पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की ट्रेनों में यह सुविधा शुरू कर देगा। डीएमआरसी के प्रवक्ता का कहना है कि ऑनलाइन कारोबार बढ़ रहा है। लोग मोबाइल, लैपटॉप, कपड़े, गिफ्ट सहित हर तरह के सामान ऑनलाइन खरीद रहे है। एयरपोर्ट पर ऐसे सामान व कोरियर बहुत आते हैं जिन्हें मेट्रो ट्रेन के जरिए नई दिल्ली लाया जा सकता है।