स्मार्टफोन ने पिछले काफी समय से हमारे बातचीत करने का तरीका पूरी तरह से बदल दिया है। अब लैंडलाइन पर बात करना बीते जमाने की बात हो गई। हर रोज बदल रही नई तकनीक के साथ फोन पर बात करने के दिन अब जा चुके हैं। अब जमाना है वीडियो चैटिंग का। नई 3जी और 4जी टेक्नोलॉजी के साथ मोबाइल डेटा नेटवर्क जैसे-जैसे बेहतर हो रहा है, ज्यादा से ज्यादा लोग वीडियो चैटिंग के लिए मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं।
अब अधिकतर स्मार्टफोन फ्रंट कैमरे के साथ आ रहे हैं और तेज इंटरनेट कनेक्शन के साथ यूजर अपने दोस्तों और परिवार से जुड़ने के लिए वीडियो चैट का सहारा ले रहे हैं। वीडियो चैटिंग ना केवल सुविधाजनक है, बल्कि अब अपने मोबाइल फोन से (कहीं भी, कभी भी) वीडियो कॉल कर किसी के भी साथ फेस-टू-फेस बात कर सकते हैं। अगर आप बेहतर और हाई क्वालिटी वाले वीडियो चैटिंग ऐप की तलाश में हैं तो आज हम आपको बताएंगे उन ऐप के बारे में जो आपके वीडियो चैटिंग अनुभव को बना देंगे और भी मजेदार। फेसबुक मैसेंजर फेसबुक मैसेंजर, वीडियो चैटिंग के लिए शायद सबसे बेहतर विकल्प है। क्योंकि अधिकतर लोगों के पास पहले से ये ऐप मौजूद है। इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है।
इसके लिए आपको ऐप खोलना होगा और आप जिस व्यक्ति के साथ वीडियो चैट करना चाहते हैं उस पर आइकन पर प्रेस कर, दायें ऊपर कोने में दिए कैमरा बटन को टैप करें। इसके बाद आप अपने दोस्त के साथ कनेक्ट होकर किसी दूसरे वीडियो चैट ऐप की तरह ही बात कर पाएंगे।