आतंकियों ने माली में पहली बार संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों को अपना निशाना बनाया। घात लगाकर किए गए हमले में पांच सैनिक शहीद हुए हैं। सभी सैनिक टोगो के बताए जा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र की ओर से हमले में जान गंवाने वाले सैनिकों की नागरिकता की पुष्टि नहीं की गई है। संयुक्त राष्ट्र के माली मिशन ने पांच शांति सैनिकों के मारे जाने और एक अन्य के घायल होने की बात कही है।
बामको पुलिस ने बताया कि मोपती से 50 किमी दूर टोगो शांति रक्षकों के एक समूह पर आतंकी हमला किया गया। घटना पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने दुख व्यक्त किया है। उनके प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘महासचिव ने हमले में मृत हुए पांच शांति रक्षकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दोषियों को कानून के दायरे में लाए जाने के लिए शीघ्र कार्रवाई की अपील की है।