पणजी। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि विश्व की सबसे महंगी लक्जरी रेलगाड़ी ‘महाराजा एक्सप्रेस’ को दक्षिण भारत तक विस्तार दिया जाएगा। अगले साल मानसून सत्र के बाद इसकी यात्रा में गोवा, महाराष्ट्र और केरल को शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘गोवा और कोंकण पट्टी में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। मैंने इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) से विश्व की सबसे महंगी पर्यटन रेलगाड़ी ‘महाराजा एक्सप्रेस’ को दक्षिण भारत में भी ले जाने के लिए कहा है जो गोवा, महाराष्ट्र और केरल की यात्रा कराए।’’ उन्होंने यह बात महाराष्ट्र के खारेपाटन में एक नयी रेलवे क्रॉसिंग का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करने के दौरान कही।उन्होंने कहा कि इसे अगले साल तक शुरू करने की योजना है।