पूर्वी दिल्ली के महापौर श्री बिपिन बिहारी सिंह ने मानसून से पूर्व पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में स्थित नालों की स्थिति जानने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस मौके पर महापौर के अलावा स्थायी समिति के अध्यक्ष, श्री सत्य पाल सिंह एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष, श्री राजकुमार बल्लन के अतिरिक्त मुख्य अभियंता, श्री पी.के खंडेलवाल एवं अन्य निगमाधिकारियों एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
इस मौके पर महापौर ने कहा कि मानसून आने से पहले ही पूर्वी दिल्ली में स्थित नालों की सफाई एवं उससे गाद निकालने का काम हो जाना चाहिए जिससे बरसात के मौसम में नाले भरने, पानी की निकासी ना होने संबंधी किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
इस बैठक में महापौर ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में स्थित लोक निर्माण के नालों को चिन्हित कर विभाग को उन्हे साफ करने संबंधी निर्देश दिये। महापौर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग यह सुनिश्चित करें कि बरसात से पहले लोक निर्माण के नालों को ज़ीरो सिल्ट किया जाये।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने महापौर को बताया कि नालों की सफाई का कार्य 40 प्रतिशत हो चुका है और बाकी बचा कार्य भी जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा।