Hair Tips in Hindi: जैसा कि आप जानते हैं आपके बालों को अलग-अलग मौसमों की मार झेलनी पड़ती है। लेकिन बारिश के दिनों में आपको अपने बालों की ज्यादा केयर करने की जरूरत होती है। क्योंकि बारिश के दिनों में आपके बाल झड़ने लगते हैं। आपको डैंड्रफ के साथ साथ बालों की चिपचिपाहट की समस्या से भी जूझना पड़ता है। इन सब परेशानियों का इलाज मलाइका अरोड़ा की हाल फिलहाल पोस्ट की गई वीडियो में छुपा हुआ है। मलाइका अरोड़ा ने एक और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसमें वे अपने लंबे और घने बालों (Hair tips) का राज फैंस को बता रही है।
इस पोस्ट को साझा करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा -”हम सभी चमकदार लंबे बाल चाहते हैं लेकिन इसके बदले हम अपने बालों की उतनी देखभाल नहीं करते, जितनी हमें करनी चाहिए. कुछ महिलाओं के लिए बाल उनकी पहचान होते हैं और इस वजह से आपके बालों को भी वैसी ही देखभाल की जरूरत है, जैसी आपके शरीर के अन्य हिस्सों को.”
वीकेंड्स पर बालों की चंपी है जरूरी
आपको बता दें की मलाइका के द्वारा बताया गया यह नुस्खा ज्यादा मुश्किल भी नहीं है। मलाइका ने अपनी वीडियो में बताया कि वह भी आम महिलाओं की तरह वीकेंड पर अपने बालों में तेल की चंपी करते हैं। ताकि उनके बालों भरपूर पोषण मिल सके। लेकिन आपको बता दें मलाइका आम तेल की जगह DIY तेलों का इस्तेमाल चंपी के तेल के रूप में करती है। मैं अपनी चंपी के लिए अरंडी का तेल (कैस्टर ऑयल), ऑलिव ऑयल, मेथी दाना और करी पत्तों का प्रयोग करती हैं।
इन तेलों की इस्तेमाल की विधि बताते हुए मलाइका ने बताया कि इन सभी तेलों को एक जार में मिक्स कर ले। और कुछ दिनों के लिए रख दे। इसका नतीजा यह होगा की तेल मेथी और करी पत्तों के न्यूट्रिएंट्स को एबजोर्ब कर लेगा। जब-जब आपको इस तेल को इस्तेमाल करना हो जरूरत के हिसाब से कटोरी में निकाल लिया और हल्का गर्म करके अपनी स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करें। इसके फायदे आपको हफ्ते में दो बार चंपी करने पर दिख जाएंगे। मलाइका ने आगे अपनी वीडियो में इस तेल के फायदे भी बताएं। और साथ ही इस तेल का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार चंपी के तौर पर करने की राय दी है।