लखनऊ। नगर विकास मंत्री आजम खां ने फैजाबाद में कहा कि तुम मंदिर बनाओ, हमारी पूरी सहानुभूति है, लेकिन मेरी मस्जिद को बर्बाद न करो। सियासत का यह चलन है कि इसमें जो जितना झूठ बोलता है, उतना ही कामयाब होता है। वह पटरंगा के बाबुल उलूम मदरसा के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिये बगैर उनकी डिग्री को फर्जी करार देते हुए कहा कि देश के बादशाह के साथ उनकी बीबी नहीं रहती। उनको घर में बीबी घुसने नहीं देती। इससे देश में बुरा पैगाम जाता है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में कुछ गलत नहीं कहा, लेकिन महंत जी (योगी आदित्यनाथ) हमसे नफरत करते हैं और हम उनसे मुहब्बत करते हैं।
मंत्री ने जौहर अली विवि को एशिया का सबसे सुंदर विश्वविद्यालय बताते हुए कहा कि गवर्नर साहब ने बता दिया कि विवि से लाहौर तक सुरंग बनाई गई। राज्यपाल राम नाईक पर कड़े प्रहार करते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे गवर्नर साहब हमें बर्खास्त करना चाहते हैं। वह बुजुर्ग हैं। राम मंदिर मुद्दे पर कहा कि हम राम सीता की तौहीन नहीं कर सकते, हम चाहते हैं कि मंदिर आबाद रहे। दीक्षांत समारोह के बाद पत्रकारों द्वारा बाबरी मस्जिद मुद्दई हाशिम अंसारी की नाराजगी के सवाल पर कहा कि वह गवर्नर की तरह ही बुजुर्ग हैं।