भारत में 2015-16 की अवधि में रिकार्ड 123.3 करोड़ किलो चाय का उत्पादन किया जबकि इस अवधि में निर्यात 23 करोड़ किलो को पार कर गया। चाय बोर्ड ने जारी एक बयान में कहा कि 2015-16 में चाय उत्पादन पिछले साल की तुलना में 3.6 करोड़ किलो यानी तीन प्रतिशत अधिक है।
बोर्ड ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान निर्यात 35 साल के उच्चतम स्तर पर था और इसका मूल्य 4,493 करोड़ रुपए था। मात्रा के लिहाज से इसमें 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसमें कहा गया कि इससे पहले 1980-81 के दौरान चाय निर्यात 23 करोड़ को पार कर गया था। रूस, ईरान, जर्मनी, पाकिस्तान, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात और पोलैंड को होने वाला निर्यात सामान्य तौर पर बढ़ा है। उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए उत्तरी भारत जिम्मेदार रहा जबकि दक्षिण भारत में उत्पादन जलवायु संबंधी समस्याओं और केरल में श्रम से जुड़े मुद्दों के कारण प्रभावित हुआ।