भारत ने मंगलवार को पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब कर कश्मीर में जारी आतंकवाद के लिए उन्हें फटकार लगाई। विदेश सचिव एस जयशंकर ने बासित को तलब किया और सीमा पार से घुसपैठ से जुड़े सबूत उन्हें सौंपे। विदेश सचिव ने बासित से सीमा पार से जारी आतंकवाद पर आपत्ति भी जताई। गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने गत 25 जुलाई को कश्मीर से आतंकवादी बहादुर अली को जिंदा गिरफ्तार किया। बहादुर अली ने पूछताछ में बताया है कि वह पाकिस्तानी नागरिक है और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कैंप में प्रशिक्षण लेने के बाद उसने भारत में घुसपैठ किया।