बालेश्वर (ओडिशा)। भारत ने इजरायल के साथ संयुक्त रुप से विकसित की गई एक नई मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह मिसाइल सतह से हवा में मार करने में सक्षम है। यह परीक्षण ओडिशा के तट के पास स्थित डिफेंस बेस से किया गया।
डीआरडीओ के एक अधिकारी ने कहा कि मध्यम दूरी की मिसाइल (एमआर-एसएएम) भारत और इजरायल के साझा उपक्रम का एक उत्पाद है। इसे चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से सुबह लगभग आठ बजकर 15 मिनट पर एक मोबाइल लॉन्चर की मदद से दागा गया। उन्होंने कहा, ‘यह प्रायोगिक परीक्षण सफल रहा और इसने सभी लक्ष्य पूरे कर लिए।’ अधिकारियों ने कहा इजरायल कि मिसाइल को आईटीआर के लॉन्च पैड-3 पर रखा गया था। यह रेडारों से सिग्नल मिलने के बाद सक्रिय हो गई थी।
उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रणाली में मिसाइल के अलावा मल्टी फंक्शनल सर्विलांस और खतरे की सूचना देने वाला रेडार (एमएफ एसटीएआर) लगा है ताकि मिसाइल और उसके रास्ते की पहचान की जा सके और उसका दिशानिर्देशन किया जा सके। डीआरडीओ के ज्ञानिक ने कहा, ‘एमएफ-स्टार के साथ यह मिसाइल प्रयोगकर्ताओं को हवाई खतरों को अप्रभावी करने की क्षमता से लैस करेगी।