भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा (astronaut rakesh sharma) के जीवन को लेकर बॉलीवुड में फ़िल्म बनाई जा रही है। इस फ़िल्म का नाम ‘सारे जहां से अच्छा’ है। इसमें राकेश शर्मा की भूमिका कौन निभाएगा, इस बात पर काफ़ी लंबे समय से चर्चा चल रही थी। इसके लिए बॉलीवुड के कई अभिनेताओं का नाम सामने आया। जिसमें विक्की कौशल,शाहरुख़ खान, आमिर खान जैसे कई बड़े सितारों के नाम शामिल थे। अब जाकर इन सभी के नामों पर विराम लग गया है। फ़िल्म के लिए अभिनेता फरहान अख्तर का नाम फाइनल किया गया है। आने वाली फ़िल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) राकेश शर्मा का क़िरदार निभाते नजर आएंगे।
ख़बरों के मुताबिक काफ़ी सोच विचार करने के बाद फिल्म के लिए फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) का नाम फाइनल किया गया। अभिनेता फरहान अख्तर ने फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग ‘ में एथलीट मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था। यह फिल्म भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह की बायोपिक थी। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की बात करें तो उन्होंने मिल्खा सिंह के किरदार को बखूबी निभाया था। इस बात को भी ध्यान में रखते हुए राकेश शर्मा की बायोपिक के लिए फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) को चुना गया है। फ़िलहाल फिल्म को लेकर फरहान अख्तर से बातें चल रहीं हैं। सब चीज़े फाइनल होने के बाद जल्द ही फरहान फिल्म के किरदार के लिए काम करना शुरू कर देंगे। Read more- SC ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच CBI से कराने की याचिका को किया खारिज
साथ ही यह भी ख़बर है कि फिल्म के सारे डायलॉग और कहानी तैयार है। साथ ही फिल्म का लीड रोल भी फाइनल हो गया है। अब बस फिल्म के लिए बाकी के किरदारों की योजना बनाई जाएगी और फिर जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
क्यों है फिल्म का नाम ‘सारे जहां से अच्छा’ ?
पटियाला में रहने वाले राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री थे। उन्होंने 1984 में अंतरिक्ष की यात्रा तय की। राकेश ने अंतरिक्ष में 7 दिन, 21 घंटे और 40 मिनट बिताए थे। उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जब उनसे पूछा था कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है तो उन्होंने उत्तर दिया था, “सारे जहां से अच्छा।” उस समय यह बात सभी भारतीयों के दिलों को छू गयी थी। इसलिए इस फिल्म का नाम भी ‘सारे जहां से अच्छा’ रखा गया है।