नई दिल्ली (डेली हिंदी न्यूज़)। रियो ओलंपिक में भारतीय मेंस डबल्स में रोहन बोपन्ना किसके साथ उतरेंगे इस सस्पेंस से परदा उठ गया है। बोपन्ना ने शुक्रवार को साकेत मिनेनी को अपना डबल्स पार्टनर चुना।
बोपन्ना मेंस डबल्स की रैंकिंग में टॉप 10 में शुमार होने के चलते रियो ओलंपिक का टिकट पहले ही मिल चुका था। बोपन्ना और उनके रोमानिया के जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे। उन्हें फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में मार्सेलो मेलो और इवान डॉगिग के हारने का फायदा मिला है।
बोपन्ना के पास लिएंडर पेस, पूरव राजा (103), दिविज सरन (114), साकेत मयनेनी (125), जीवन नेडुचेझियान (134) और महेश भूपति (164) में से अपना जोड़ीदार चुनने का मौका था। ऐसा माना जा रहा था कि वो पेस को अपना जोड़ीदार चुनेंगे।