मुंबई. शोले फिल्म में सुरमा भोपाली का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन जगदीप का बुधवार रात करीब 8:30 बजे निधन हो गया. यह जानकारी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट करके दी है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि ‘जगदीप साहब के निधन का दुखद समचार अभी-अभी सुना है. उन्हें स्क्रीन पर देखना हमेशा मजेदार रहा है. मेरी संवेदनाएं जावेद और उनके पूरे परिवार के साथ है. जगदीप साहब के लिए दुआ.’
जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. उनका 81 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है. जगदीप के दोस्त प्रोड्यूसर महमूद अली ने बताया कि बुढापे के चलते जगदीप लंबे समय से बीमारियों से परेशान थे. उन्होंने बांद्रा स्थित घर में आखिरी सांस ली. कॉमेडियन जगदीप गुरुवार सुबह 11 बजे मुंबई के मुस्तफा बाजार मझगांव शिया कब्रिस्तान सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
उन्होंने 1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले में सुरमा भोपाली का किरदार निभाया था उसके बाद यह काफी मशहूर हो गए थे. इसके अलावा ब्रह्मचारी, नागिन और अंदाज जैसी फिल्मों में भी इस कॉमेडियन ने काम कर सभी को अपनी कॉमेडी का जलवा दिखाया था. इसके अलावा फिल्म ‘पुराना मंदिर’ में मच्छर के किरदार और फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में सलमान खान के पिता के रोल में भी उन्होंने सभी दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन किया था.
फिल्म ‘हम पंछी एक डाल के’ में उनके काम से सभी लोग खुश थी और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी जगदीप की तारीफ की थी. जगदीप के बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी भी एंटरटेन्मेन्ट इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं.
आपको बता दें पिछले 3 महीनों में बॉलीवुड की पांच बड़ी हस्तियां पंचतत्व में विलीन हो चुकी हैसबसे पहले अप्रैल महीने में इरफान खान और ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कहा उसके बाद जून के महीने में सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली और अभी कुछ दिनों पहले ही सरोज खान ने हम सभी को अलविदा कहा था उसके बाद अब जगदीप के निधन का दुखद समाचार हम सभी के सामने आया है.