दुनिया में एक पुरस्कार जिसका पूरा साहित्यिक जगत बेसब्री से इंतजार करता है वह साहित्य का नोबेल प्राइज होता है. इस पुरस्कार की घोषणा के साथ ही उस लेखक को वैश्विक स्तर पर तरजीह मिलनी शुरू हो जाती है. चाहे वह अरुंधति रॉय हों या फिर सलमान रुश्दी. चाहे चीन के मो यान हों या फिर मारियो वार्गोस लोसा. इस पुरस्कार को पाने वाले तो चर्चित हो ही जाते हैं. इसके बावजूद साहित्यिक जगत में यह बहस भी चलती रहती है कि कौन-कौन से लेखक इसके हकदार होने के बावजूद भी इसे नहीं पा सके.
इसी क्रम में हम आपको बताते चलें कि साल 2016 में साहित्य को नोबेल प्राइज बॉब डिलन को मिला है. उन्हें अमेरिकी संस्कृति में नए स्टाइल की पोएट्री के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. बॉब का जन्म 24 मई 1941 को अमेरिका के Duluth, Minnesota में हुआ था. वे 75 वर्ष के हैं.
गौरतलब है कि अब तक साहित्य में सबसे अधिक नोबेल प्राइज जीतने वाले अंग्रेजी के लेखक (27) रहे हैं. उसके बाद फ्रेंच (14) और तीसरे नंबर पर (13) जर्मन हैं. अब तक 14 महिलाओं को साहित्य का नोबेल दिया गया है. इस पुरस्कार का इंतजार पूरी दुनिया बड़ी ही बेसब्री से करती है.