केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि केन्द्र सरकार दिल्ली और देश के विकास को लेकर काफी गंभीर है। इसी गंभीरता के मद्देनजर सरकार का सबसे ज्यादा जोर बच्चों को बेहतर माहौल में अच्छी शिक्षा दिलाना है जिससे देश का भविष्य बेहतर हो सके। बच्चों को अच्छे माहौल में शिक्षा का अवसर मिलेगा तो निश्चित ही उनका विकास होगा और उनकी सोच बदलेगी, देश का भविष्य सुंदर होगा। हर्षवर्धन, शुक्रवार को हैदरपुर में नगर निगम के बालिका विद्यालय के नए भवन के शिलान्यास अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा पिछले दो साल के दौरान शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी मौजूद लोगों का देते हुए कहा कि इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ खुद लें और अन्य लोगों को भी इनकी जानकारी दें ताकि वह भी इनका लाभ उठा सकें। क्षेत्रीय पार्षद रेखा गुप्ता ने बताया कि इस भवन में तीस कमरों, एक बड़े सभागार और आधुनिक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान स्कूल भवन में जगह की कमी के कारण यहां की छोटी छोटी बच्चियों को दूर दराज के स्कूलों में दाखिला लेना पड़ता था परन्तु इस स्कूल भवन के निर्माण के बाद बालिकाएं पास के स्कूल में पढ़ सकेंगी। कार्यक्रम में स्कूल की सौ होनहार बच्चियों को क्लब सर्कल, आसमां के द्वारा पुरस्कार भी दिये गये। अनमोल मोती द्वारा वृक्षारोपण का संदेश दिया। इस दौरान महापौर संजीव नैय्यर, निगम स्थायी समिति के अध्यक्ष प्रवेश वाही, जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा, पार्षद ममता नागपाल, भूपेन्द्र मोहन भण्डारी, अंजू जैन आदि मौजूद रहे।