देश में कोरोना वायरस (coronavirus in india) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, 22 जुलाई की रात तक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 12,39,467 हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के 45510 नए केस सामने आए, जबकि कुल 1130 लोगों की मौत हो गई। देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 4,25,33 है, जबकि करीब 8 लाख लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
बता दें कि, सबसे गंभीर हालत महाराष्ट्र की है। वहां पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,000 से ज्यादा नए केस सामने आए। इन सभी को मिलाकर महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,37,608 हो गई है। हालांकि, पिछले 24 घंटों के दौरान 5,552 लोग ठीक भी हुए। इस तरह वहां कोरोना महामारी से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 1,87,768 हो गई है।
Read Also: कोरोना ने छीना 16 करोड़ लोगों का ठिकाना, बच्चों और बुजुर्गों समेत लाखों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तमिलनाडु में बीते बुधवार को कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमण के कारण सबसे अधिक मौतें हुईं। वहां पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 518 लोगों ने जान गंवाई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3144 हो गई है। प्रदेश में 22 जुलाई को कोरोना वायरस के कुल 5848 नए मरीज सामने आए, जबकि 4913 लोग पूरी तरह से ठीक हुए।
इस तरह राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 51765 हो गई है, जबकि 1,31,583 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। उधर, मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण (corona cases in MP) के बढ़ते मामले को देखते हुए भोपाल में 10 दिन तक पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि बकरीद और रक्षाबंधन भी लॉकडाउन में ही मनाया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार शाम ट्वीट कर यह जानकारी दी।
Read more : हवा में फैल रहा है कोरोना वायरस,वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
ओडिशा में पहली बार एक दिन में 1 हजार से ज्यादा कोरोना केस-
ओडिशा में पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस (corona cases in Odisha) के 1,000 नए केस सामने आए है। www.covid19india.org के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, वहां अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 19,835 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना (corona cases) के 1078 नए मामले सामने आए। प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक 139 लोगों की मौत हो चुकी है।