बहुजन समाज पार्टी के लखनऊ में दयाशंकर सिंह के खिलाफ प्रदर्शन में अश्लील टिप्पणियों के मामले में कल पुलिस ने बसपा के नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पास्को एक्ट (Protection of Children from Sexual Offences Act) की धारा बढ़ा दी है।
लखनऊ में 21 जुलाई को प्रदर्शन के दौरान भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर की पत्नी व बेटी के खिलाफ की गई अश्लील टिप्पणी के मामले में कल पुलिस ने दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह व मां तेतरा देवी का बयान दर्ज किया। दोनों के बयान दर्ज के बाद एसएसपी मंजिल सैनी के निर्देश पर हजरतगंज पुलिस ने बसपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की है।
एसएसपी के मुताबिक कल देर शाम सीओ हजरतगंज अशोक कुमार वर्मा व उनकी टीम ने स्वाति से आशियाना में उनके आवास पर मुलाकात की और उनके बयान लिए। स्वाति ने कहा कि एफआइआर ही मेरा बयान है। स्वाति ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फॉर सेक्सुअल ऑफंसेस) लगाए जाने की मांग की। इसके बाद पुलिस ने स्वाति से साक्ष्य मांगे, जिस पर उन्होंने सीडी व अन्य दस्तावेज आज शाम तक उपलब्ध कराने की बात कही है।हजरतगंज पुलिस बयान दर्ज करने के बाद पाक्सो की धारा बढ़ा दी गई।
इस कार्रवाई के बाद बसपा नेता व कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। बयान में स्वाति ने टीवी चैनल के माध्यम से प्रकरण की सूचना मिलने की बात कही है। पुलिस ने दया की मां तेतरा देवी के बयान भी दर्ज किए हैं। तेतरा देवी ने बयान में कहा कि मेरी बहु, बेटी व नातिन के लिए अश्लील शब्द प्रयोग किए गए, जिससे मैं आहत हूं।
भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह की मां तेतरा देवी ने 23 जुलाई को बसपा की अध्यक्ष मायावती के साथ ही अन्य नेताओं खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और अभद्र भाषा के इस्तेमाल का मुकदमा दर्ज कराया था। मां की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राष्ट्रीय सचिव मेवालाल गौतम, प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर व अन्य के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप
स्वाति सिंह ने पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया। स्वाति ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि उनके पति ने जो कहा उसके लिए कानून कार्रवाई कर रहा है। लेकिन, बसपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनकी बेटी के लिए जो कहा उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
स्वाति ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। गौरतलब है लखनऊ में 21 जुलाई के प्रदर्शन के दौरान दयाशंकर सिंह की पत्नी व बेटी के खिलाफ ‘पेश करो पेश करो’ शब्द का प्रयोग किया गया था।