आगरा में भीम नगरी आयोजन के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भीम महोत्सव के मुख्य मंच पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने संविधान रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। वहीं विपक्षी पार्टियों पर भी हमला बोला और कहा की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान की बजह से एक आम आदमी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली।
इसके अलावा उन्होने कहा की बाबा साहब अंबेडकर हिन्दू ,मुसलमान ,सिख, इसाई जेन सभी के नेता थे। उन्होने कहा की सारे शहरों में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है।
कुछ भी बर्दाश्त करेंगे लेकिन हम डंडे खाने को तैयार है जेल जाने को तैयार है। वहीं भीम नगरी मंच पर मौजूद रहे आईपीएस बी पी अशोक ने कहा की जब देश मे रातो रात नोट बंदी हो सकती है तो जाति बंदी क्यो नही हो सकती।
जिस दिन देश मे सन्तामूलं समाज बन जायेगा उस दिन कोई मारने वाला नही होगा और कोई पीड़ित ग्रसित नही रहेगा और एफआईआर कराने वालों की लाइन नही होगी।