मांगों को लेकर कैट्स एंबुलेंस सेवा में कार्यरत निजी कंपनी के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से बुधवार को भी एंबुलेंस सेवा बाधित रही। दोपहर में कैट्स यूनियन के निजी कंपनी के कर्मियों को समर्थन देने से एंबुलेंस सेवा ठप हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और उपराज्यपाल कार्यालय के हस्तक्षेप के बार कैट्स के बेला फार्म हाउस स्थित मुख्यालय में उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसके बाद हड़ताल को वापस ले लिया गया। कैट्स यूनियन ने प्रबंधन को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर इस बीच निजी कंपनी के कर्मचारियों की शिकायतें दूर नहीं की गई तो वे कड़ा फैसला लेने को मजबूर होंगे। पिछले दिनों कैट्स के कॉल सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों ने भी हड़ताल व प्रदर्शन किया था। एंबुलेंस सेवा बाधित होने की वजह से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। डेंगू व चिकनगुनिया के गंभीर मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में ले जाने के लिए काफी तकलीफ उठानी पड़ी।