स्मार्टफोन चोरी हो जाने या खो जाने की स्थिति में सबसे ज्यादा रिस्क इस बात का होता है कि कहीं कोई आपके पर्सनल डेटा का मिसयूज न कर ले। कुछ सेटिंग्स लगाकर आप अपने खोए या चोरी हुए फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं और उसका पूरा डेटा भी खत्म कर सकते हैं।
कैसे आइए देखेंः एंड्रॉयड में एक बिल्ट-इन ट्रैकिंग फीचर दिया गया है। इसे यूज करके आप अपने डिवाइस की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। इसके लिए ‘गूगलडॉट कॉम/डिवाइसमनेजर’ पर जाएं। जैसे ही आप इस पर जाएंगे, आपसे कहा जाएगा कि आप अपने गूगल अकाउंट में लॉग-इन करें। जो भी एंड्रॉयड डिवाइस आपकी इस गूगल आईडी से जुड़ा होगा, उसकी लोकेशन का गूगल मैप के जरिये पता लगाया जा सकता है। यहां जाकर आप अपने डिवाइस पर रिंग भी कर सकते हैं और एक बटन ऐसा भी दिया गया है जिसके जरिये आप अपने डेटा को डिलीट कर सकते हैं और फोन को लॉक कर सकते हैं।
अगर आप इस फीचर को यूज नहीं करना चाहते हैं तो आप एवीजी, अवास्ट, कैस्पर्सकी या लुकआउट के एंटीवायरस ऐप यूज कर सकते हैं। ये ऐप भी फोन की रिमोट ट्रैकिंग की सुविधा देते हैं। इसके अलावा इसमें भी फोन को लॉक करने और पूरा डेटा डिलीट कर देने की सुविधा मौजूद है। आईएसओ ऐपल में भी बिल्ट-इन एंटी थेफ्ट ऐप मौजूद है, जो आईओएस डिवाइसेज के लिए काम करता है। इस ऐप का नाम है फाइंड माई आईफोन यह ऐप आपके आईक्लाउड अकाउंट के साथ काम करता है। अपने फोन को लोकेट करने के लिए आप आईक्लाउड डॉट कॉम पर जा सकते हैं। इसकी मदद से आप फोन पर मेसेज भेज सकते हैं, फोन को लॉक कर सकते हैं और पूरा डेटा डिलीट कर सकते हैं। शर्त यह है कि इसके लिए आपको अपने फोन में लोकेशन सर्विसेज को इनेबल करके रखना होगा।
अगर आप इस फीचर को यूज नहीं करना चाहते हैं तो आप थर्ड पार्टी ऐप की भी मदद ले सकते हैं। सिक्योरिटी या आइलोस्टफाइंडर ऐसे ही ऐप हैं जो आपके लिए मददगार हो सकते हैं, लेकिन ये ऐप पूरी तरह से काम करें इसके लिए आपको इन्हें खरीदना होगा। ब्लैकबेरी प्रोटेक्ट एक ऐसा एंटिथेफ्ट सोल्यूशन है जो आपके ब्लैकबेरी अकाउंट के साथ काम करता है। इसकी मदद से आप अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं, उसे लॉक कर सकते हैं या डिसेबल कर सकते हैं। ब्लैकबेरी प्रॉटेक्ट का एक फायदा यह भी है कि यह अपने आप ही आपके कॉन्टैक्ट्स और दूसरे डेटा का बैकअप तैयार करता रहता है, जिसे फोन खो जाने या चोरी हो जाने के बाद आप क्लाउड से अपने नए डिवाइस पर रिकवर कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि ब्लैकबेरी प्रॉटेक्ट का यूज करके आप एक साथ 7 ब्लैकबेरी डिवाइस तक मैनेज कर सकते हैं। विंडो फोन बाकी प्लैटफॉर्म की तरह माइक्रोसॉफ्ट का भी फोन ट्रैकिंग ऑप्शन है। इसके काम करने के लिए जरूरी है कि विंडोज फोन यूजर्स अपने डिवाइस पर विंडो लाइव आईडी यूज करके साइन-इन करें। इसके लिए अकाउंट डॉट माइक्रोसॉफ्टडॉट कॉम पर जाएं और उसी विंडो लाइव आईडी का यूज करके साइन करें।