बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा की शादी की चर्चा तो मीडिया में काफी दिनों से फैली हुई थी। अब सूत्रों से पता चला है कि प्रीति जिंटा ने अपने यूएस बेस्ड बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ संग 29 फरवरी को अमेरिका में शादी रचा ली है। प्रीति की शादी की पुष्टि जाने माने एक्टर कबीर बेदी ने ट्विटर पर शादी की बधाई देकर भी कर दी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रीति जिंटा 29 फरवरी को लॉस एंजेलिस में बेहद निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्रीति की करीबी दोस्त सुजैन खान और डिजाइनर सुरीली गोयल उनकी शादी के लिए पहले ही अमेरिका पहुंच चुकी थीं और तभी से ही नजरें उनकी शादी की खबर पर लगी थीं। सच्चाई क्या है, यह तो प्रीति के आने पर ही पता चलेगा।