एक रिपोर्ट में पहले ही दावा किया जा चुका है कि टैबलेट के बढ़ते चलन से आने वाले सालों में लैपटॉप का इस्तेमाल कम हो जाएगा। अब अगर रिसर्चरों की एक ओर शोध पर यकीन करें तो कुछ ही साल में मौजूदा टैबलेट भी गुजरे जमाने की बात हो जाएंगी। जी हां, शोधकर्ताओं ने ऐसी टैबलेट स्क्रीन विकसित की है जो पेपर की एक शीट जितनी पतली है। इसे मोड़कर बिना किसी नुकसान के भी रखा जा सकेगा।
जानकारों का मानना है कि अगले 5 सालों में यह लैपटॉप की जगह ले लेगी। इस स्क्रीन को कनाडा की क्वींस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने प्लास्टिक लॉजिक एंड इंटल लैब्स के सहयोग से विकसित किया है। पेपर शीट की तरह पतली और मोड़ने पर भी न टूटने वाली यह स्क्रीन गैजेट युग में एक क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है।
पेपर टैब में हाइ रिज्यूलूशन वाली 10.7 इंच की फ्लेक्सीबल प्लास्टिक डिस्प्ले है, जिसे प्लास्टिक लॉजिक ने तैयार किया है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लैक्सिबल टचस्क्रीन इस टैब में इंटल कोरTM i5 प्रोसेसर है। प्लास्टिक लॉजिक के सीईओ इंद्रो मुखर्जी ने बताया कि नया टैबलेट यह पतला होने के साथ ही काफी हल्का भी है। शोधकर्ता इसे लॉस वेगास में होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो के दौरान लांच करने की योजना बना रहे हैं।