पूर्वी दिल्ली नगर निगम के लाभकारी एवं परियोजना विभाग द्वारा पूर्वी दिल्ली के विभिन्न पुश्ता क्षेत्रों में अवैध पार्किंग के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 3 दिन के लिए चलाये जाने वाले इस अभियान के अन्र्तगत आज उस्मानपुर पुश्ता, सोनिया विहार पुश्ता तथा गांधीनगर पुश्ता क्षेत्र में अवैध स्थलों पर खड़े किए गए वाहनों पर कार्यवाही की गई इस कड़ी में गांधीनगर क्षेत्र से 31 वाहनों एवं उस्मानपुर तथा सोनिया विहार क्षेत्र से 28 वाहनों पर भारी जुर्माना लगाया गया।
बता दें कि कल उस्मानपुर पुश्ता क्षेत्र से दो अवैध पार्किंग को खाली करवाया तथा अवैध रूप से पार्क की गई 35 गाड़ियों पर विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए भारी जुर्माना लगाया गया है।
पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा पूर्वी दिल्ली के लोगों से ये अपील की गई है कि वे निगम द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम में अपना सहयोग दें और अपना वाहन केवल वैद्य पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें अन्यथा उन्हे भारी जुर्माना देना पड़ सकता है।