पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अपना अधिक से अधिक वक्त जनता के बीच बिताएं। लोगों के पास जाकर उनकी समस्याओं का पता लगाएं, ताकि उनका निदान हो सके। इसके साथ ही जनता से मिले सुझावों पर भी अमल करें। जिला दक्षिणी पश्चिमी स्थित डाबड़ी थाना के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान आयुक्त ने कहा कि नई इमारत व इसमें उपलब्ध सुविधाओं से भले ही आपकी कार्यक्षमता बढ़ेगी, लेकिन आपका असली कार्य थाने के बाहर ही है। आयुक्त ने कहा कि पुलिस को सदैव नागरिकों की सुरक्षा में लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए, ताकि क्षेत्र में सब कुछ ठीक रहे। किसी भी थाने की इमारत जनता व पुलिस के बीच सेतु का कार्य करती है। नई सुविधाओं के मिलने से प्रशासनिक कार्य बेहतर तरीके से होंगे। आयुक्त ने पुलिसकर्मी अनुसंधान के दौरान डोजियर को बेहतर तरीके से बनाएं।