भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेहरान पहुंच चुके हैं। 15 साल पहले यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई पहुंचे थे। आज भारत और ईरान के बीच कारोबार और संचार संबंधी 6 समझौते होंगे लेकिन सबसे ज्यादा नजर होगी तो पाकिस्तान की।
आज पीएम मोदी और ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी के बीच मुलाकात होगी। इस बीच अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी आएंगे जब तीनों देशों के बीच चाबहार समझौता होगा। चाबहार समझौता वास्तव में पाकिस्तान में चीन के सहयोग से बनाए जा रहे ग्वादार पोर्ट का जवाब माना जा रहा है।
शीर्ष भारतीय अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान भारत और ईरान दोनों का पड़ोसी है। ऐसे में भारत और ईरान के बीच निकटता और तमाम समझौते उसके लिए चिंता और जिज्ञासा का विषय हो सकते हैं।